किसान कदम हुए जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित
मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर के लोकमान्य शिक्षा संस्था द्वारा संचालित शरद आचार्य खेल केंद्र में घे भरारी कला, खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। 23 दिसंबर तक चले इस महोत्सव में 61 स्कूलों के कुल 15720 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस महोत्सव में शिवसेना के सचिव एवं सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर, सहायक मवपा आयुक्त एम.पूर्व, रमेश उबाले, संगठन के सचिव माणिक पाटिल, शिवसेना उपनेता सुबोध आचार्य, संस्थान के ट्रस्टी आबा डांगे, स्थानीय नगरसेविका अंजली नाईक सहित अनेक गणमान्यों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
गौरतलब है कि चेंबूर के जवाहर विधा भवन में “घे भरारी” महोत्सव के भव्य आयोजन में 61 स्कूलों के कुल 15720 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। “घे भरारी” मराठी का शब्द है, इसका अर्थ उड़ान भरने या प्रवास को कहते हैं। बता दें कि उभरते हुए खिलाडियों, खेलकूद या सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े छात्रों के लिए “घे भरारी” इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।
इस महोत्सव में विजेता विद्यालयों को क्रमशः 18000, 15000, 12000 हजार रूपये नकद एवं ट्राफी प्रदान की गई। इनमें कर्नाटक हाई स्कूल अव्वल रहा, कुमुद विद्यामंदिर, जवाहर विद्या भवन, श्री नारायणराव आचार्य विद्यानिकेतन, मुक्तानंद हाई स्कूल, चेंबूर एजुकेशन सोसाइटी, शरद आचार्य विद्यालय आदि शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न खेलों के क्षेत्र उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले किसान सखाराम कदम को संस्था की ओर से जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कदम को इससे पहले शिव छत्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है। जीवन गौरव पुरस्कार के मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
181 total views, 1 views today