महज 7 महीने के बच्चे ने निगला 3 चाबियों का गुच्छा…
मुश्ताक खान/मुंबई। महज 7 महीने के अबोध बालक ने बिस्तर पर खेलते -खेलते 3 चाबियों का एक गुच्छा निगल गया। इसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी, चूंकि यह गुच्छा बच्चे की सांस लेने वाली नली में जा कर फंस गया।
इससे उसकी हालत हर लम्हें ख़राब होती जा रही थी। इसे देखते हुए पारिवारिक सदस्यों ने अबोध बालक को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में लाये। बच्चे की हालत को देखते हुए अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उस बच्चे के इलाज में जुट गई।
राजावाड़ी के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गए। आखिरकार राजावाड़ी के डॉक्टरों ने उस अबोध बालक को बचाने और चाबियों का गुच्छा निकालने में सफल हो गए। इस तरह डॉक्टरों की टीम ने उस बच्चे को नया जीवन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महज 7 महीने के अबोध बालक खेलते -खेलते 3 चाबियों का एक गुच्छा निगल गया। इससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
उसकी बिगड़ते हालत को देखते हुए ईएनटी सर्जन डॉ. देविका शेरे, एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष की रीना नेबू और डॉ. सोप्रिया याम्पल व अन्य डॉक्टरों की टीम ने जांच शुरू की, तो उन्हें एहसास हुआ कि दांतों का सेट बच्चे के गले और श्वास की नली में फंस गया है।
जो किसी भी समय धमनियों को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे बच्चे के जीवन को खतरा हो सकता है। ईएनटी सर्जनों के अनुसार, यह पहली बार है कि इतनी गंभीर घटना सामने आई है।
लेकिन डॉक्टरों की टीम ने सावधानीपूर्वक ऑक्सीजनेशन और सक्शन के माध्यम से दो चाबियां निकालने में सफल रहे। डॉ. रीना नेबू ने बताया कि इलाज-जांच के दौरान नाक एक चाबी फंसी हुई पाई गई जो तीसरी चाबी थी और हमने सफलतापूर्वक उसे भी निकाल लिया। यह घटना रात शुक्रवार की है।
मुंबई के पूर्व महापौर महादेव देवले ने डॉक्टरों की सफलता पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर शिव सेना (यूबीटी) के नेता सुरेश पाटिल, तुकाराम कृष्ण पाटिल, घाटकोपर पूर्व विधान सभा में शिवसेना पदाधिकारी चंद्रपाल चंदेलिया, प्रकाश वाणी, रवीन्द्र कोठावड़े, प्रसाद कामटेकर, विलास लिंगड़े, सचिन भांगे, वरिष्ठ शिवसैनिक सीताराम तलवटकर समेत शिवसैनिकों का बड़ा जत्था अस्पताल में मौजूद था। राजावाड़ी के अनुभवी डॉक्टरों को उपहार स्वरूप पुष्प गुच्छ देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
Tegs: #Ghatkopars-rajawadi-doctors-saved-the-life-of-an-innocent-child/
226 total views, 1 views today