विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। छठ व्रतियों के लिए क्षेत्र के विभिन्न नदियों तथा तालाबों में छठ घाट बनाकर पुरी तरह सजधजकर तैयार हो गया है। इसे लेकर गोमिया बीडीओ ने 6 नवंबर को क्षेत्र के कई छठ घाटों का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार छठ पर्व को लेकर बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के होसिर नदी छठ घाट, गोमिया भगत अहरा एवं आईईएल खम्हरा नदी में छठव्रतियों के लिए छठ घाट बन कर पूरी तरह से तैयार हो गया है। यहां साफ सफाई का पूरी तरह से ख्याल रखा गया है। छठ घाटों में स्थानीय कमेटी के युवकों ने पूरी तरह से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की है।
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह जगह छठ घाट के आसपास ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जा रहा है। छठ घाटो में अर्घ देने के लिए दूध की व्यवस्था, फलों का वितरण, सज्जा के लिए लाइट लगाई गई है। साथ हीं भक्ति जागरण का कार्यक्रम रखा गया है।
वहीं दूसरी ओर 6 नवंबर को गोमिया बीडीओ महादेव महतो एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कई छठ घाट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर छठ पूजा कमेटी के सदस्य राजकुमार यादव, बबलू जायसवाल, रंजीत करमाली, लक्ष्मण नायक, विपिन नायक, पप्पू अग्रवाल, विशाल जायसवाल, राजू शाह, सुरेश नायक, अंकुश भंडारी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
185 total views, 1 views today