प्रहरी संवाददाता/मुंबई। रायगढ़ जिला (Raigarh District) के आदिवासी क्षेत्रों में गुजरात की युवा अनस्टॉपेबल (Youth Unstoppable) नामक संस्था द्वारा अनुठा अभियान चलाया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।
इसके तहत ताला, म्हसला, श्रीवर्धन और मानगांव तालुक के आदिवासियों में यह प्रचार किया गया कि कोरोना का वैक्सीन लगवाओ और मुफ्त में खाने का एक लिटर तेल ले जाओ, सफल रहा।
इस अभियान में महज दो दिनों में करीब एक हजार से अधिक आदिवासी महिला एवं पुरूषों ने कोरोना का वैक्सीन खुशी खुशी लगवाया।
गौरतलब है कि देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) एवं राज्य सरकारों द्वारा बार-बार हर वर्ग के लोगों को वैक्सीन लेने की सलाह दी जाती है। इसके बावजूद मौजूदा समय में आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोग अब भी वैक्सीन लेने से डरते हैं।
जब कि वैक्सीन नहीं लेने वालों के लिए सरकार द्वारा कई तरह की बंदिशे लगाई गई है। बिना दोनों डोज़ पूरा किए कोई मॉल में नहीं जा सकता, लोकल ट्रेनों में यात्रा नहीं कर सकता आदि।
इस डर को दूर करने के लिए युवा अनस्टॉपेबल संस्था द्वारा समाजसेवक एवं नाना पालकर के प्रबंधक कृष्णा महाडिक के सहयोग से शुरू किया गया।
जो काफी कारगर साबित हो रहा है। सरकारी विज्ञापन फेल होने के बाद युवा अनस्टॉपेबल संस्था का उपहार फॉर्मूला पास हो गया।
इस फॉर्मूले के तहत महज दो दिनों में एक हजार से अधिक आदिवासी महिला और पुरूषों का टिकाकरण किया गया। संस्था (NGO) के इस कार्य में मधुकर धवले, डॉ. गोरेगांवकर, डॉ. गायकवाड़, भरत गोरेगांवकर और संजय रिकामे आदि ने अहम भूमिका निभाई।
209 total views, 2 views today