प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड कार्यालय द्वारा बीते 25 अगस्त को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चलकरी में शिविर लगाकर बेरमो विधायक (MLA) की उपस्थिति में पीएम आवास के लाभुकों के बीच वित्तीय वर्ष 2021-22 के मद में वितरण किए।
स्वीकृति पत्र के आलोक में 29 सितंबर को अंगवाली उत्तरी पंचायत अंतर्गत 14 पीएम आवास में से 12 लाभुकों का लिंटर तक निर्माण हुए आवासों का पंचायत सचिव सह प्रभारी पंचायतराज पदाधिकारी दामोदर स्वरूप ने जायजा लिया। साथ हीं सभी निर्माणाधीन पीएम आवासों का जियोटैग किया गया।
बता दें कि एक दिन पूर्व 28 सितंबर को पेटरवार बीडीओ द्वारा अपने कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित कर पंचायत सचिवों को जांच के लिए आदेश दिया गया था।मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, वार्ड सदस्य सुरेश रविदास, जुगल रजवार सहित कई उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today