ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि पूर्व में हुई अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ ऑनलाइन मीटिंग (Online meeting) के द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि 30 मई तक अधिवक्ता संघ के द्वारा न्यायालय का कार्य नहीं किया जाएगा। मगर इस समय स्थिति को देखते हुए एक बार पुनः अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ ऑनलाइन बैठक हुई।
महासचिव महतो ने बताया कि बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि अभी पूर्व की भांति अधिवक्ता संघ अपने आप को न्यायालय कार्यों से 2 जून तक अलग रखें। उन्होंने बताया कि आगामी 1 जून को अधिवक्ता संघ भवन को सेनेटाइज कराया जाएगा। फिर 3 जून को अधिवक्ता संघ के द्वारा अधिवक्ता संघ नए भवन में शोक सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें अधिवक्ता संघ के सदस्य जिनका पिछले महीने निधन हो गया था। जिनमें संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, बसंत कुमार महतो, सुखदेव राम रवानी एवं नंदकिशोर महली के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसलिए अभी 2 जून तक अधिवक्ता संघ के सदस्य न्यायालय के कार्यों में हिस्सा नहीं लेंगे। बैठक मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 3 जून तक यथास्थिति बनाए रखी जाएगी। सभी अधिवक्तागण न्यायालयों में वर्चुअल (ऑनलाइन) रूप से 4 जून से कार्य करेंगे। ऑनलाइन बैठक में संघ के उपाध्यक्ष महादेव राम, रामविश्वास महथा, एस एन डे, कामेश्वर मिश्रा, राम बल्लभ महतो, एस के सामंता, पी के महथा, नंद किशोर प्रसाद, हरि शंकर प्रसाद, बी एन पोद्दार आदि मौजूद थे।
353 total views, 1 views today