कलस्टर केंद्रों पर मूलभूत सुविधा को करें सुनिश्चित-टी. जी. विनय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो परिसदन सभागार में 23 अगस्त को डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ टी. जी. विनय ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सामान्य प्रेक्षक ने चुनाव के दौरान कलस्टर केंद्रों पर मूलभूत सुविधा को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, कार्मिक कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, आदर्श आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी सह एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बेरमो एसडीओ शैलेश कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर आदि उपस्थित थे।
बैठक में क्रमवार प्रेक्षक ने सफल निर्वाचन को लेकर बनाएं गए विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से अब तक कोषांगों द्वारा किए गए कार्य की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया। प्रेक्षक डॉ विनय ने मतदान कर्मियों के लिए बनाएं गए कलस्टरो पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा निर्वाचन कार्य से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बेहतर माहौल देना है।
कई बार ऐसी शिकायतें मिलती है कि केंद्रों पर एएमएफ की सुविधा नहीं रहती। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चौधरी ने सामान्य प्रेक्षक को आश्वस्त किया कि सभी केंद्रों पर एएमएफ रहेगी। इसके लिए आज ही बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कहा कि केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा।
सामान्य प्रेक्षक ने स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी), उड़न दस्ता दल (एफएसटी), वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, उत्पाद निगरानी दल, स्वीप, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, आदर्श आचार संहिता कोषांग एवं विधि व्यवस्था कोषांग, पीडब्ल्यूडी कोषांग आदि के कार्यों की जानकारी विस्तार से ली। इसके अलावा प्रेक्षक द्वारा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया गया।
मौके पर स्वीप एवं पीडीब्ल्यूडी कोषांग की वरीय पदाधिकारी मेनका, पियूष कुमार, गोपनीय निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी धनंजय कुमार, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, हेल्पलाइन एंड शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी, विभिन्न एफएसटी, एसएसटी के नोडल पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
87 total views, 1 views today