युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक तुकाराम हरिभाऊ मुंढे ने एक अक्टूबर की सुबह जिला के हद में वासेपुर एवं पांडरपाला के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
बताया जाता है कि इस दौरान सामान्य प्रेक्षक वासेपुर के बूथ क्रमांक 87, 88, 72 तथा 73 एवं पांडरपाला के बूथ क्रमांक 50, 51, 54 व 55 का निरीक्षण किया। साथ ही मतदाताओं से बातचीत भी की।
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने बीएलओ को मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली सहित अन्य एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने तथा बेहतर पोल डे मैनेजमेंट की प्लानिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही वासेपुर व पांडरपाला में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
128 total views, 1 views today