एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नगर परिषद फुसरो के आंगनबाड़ी केंद्र मकोली मोड़ में तत्कालीन सहायिका के सेवानिवृत्त होने के कारण रिक्त सहायिका पद को लेकर 28 जून को आमसभा का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित आम सभा के माध्यम से ज्योति महतो पति तिलक कुमार का सर्वसम्मति से सहायिका पद पर चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में मुख्यतः चयन समिति के अध्यक्ष-सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बेरमो गीता कुमारी सोय, महिला पर्यवेक्षिका-सह-संयोजिका पुष्पा सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य, पोषक क्षेत्र से सम्बंधित एएनएम किशोरी कुमारी, प्रभारी सेविका/सहायिका, कार्यालय के नाजिर अशोक कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आम जन उपस्थित थे।
169 total views, 1 views today