एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विभिन्न श्रमिक समस्याओं को लेकर बोकारो जिला के हद में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 24 जून को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के महाप्रबंधक के अलावा कई परियोजना पदाधिकारी, विभिन्न विभागध्यक्ष तथा क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य (एसीसी) शामिल थे। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने की।
आयोजित बैठक में पिछले बैठक के कार्यान्वयन, कामगारों को संडे ड्यूटी देने, कामगारों के आवासो की नियमित साफ सफाई, संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मी तथा फोरमैन का स्थानांतरण करने, जारंगडीह अस्पताल में चिकित्सक व् नर्सिंग कर्मचारी देने तथा उत्पादन व् उत्पादकता बढ़ाने आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक बिपिन कुमार, जारंगडीह पीओ परमानन्द गुईन, स्वांग-गोबिंदपुर पीओ ए. के. तिवारी, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, कथारा कोलियरी पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विभागाध्यक्ष वित्त जे. पी. एन. सिंह, आदि।
विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम. एन. राम, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह, एसीसी सदस्य बालेश्वर गोप, टिकैत महतो, मथुरा सिंह यादव, कामोद प्रसाद, अनुप कुमार स्वाईं, इक़बाल अहमद, शमशुल हक, कामोद प्रसाद, पी. के. जयसवाल, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।
189 total views, 1 views today