एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक वाशरी सुमन कुमार ने 21 मई को बोकारो जिला के हद में कथारा कोल वाशरी का दौरा किया।
जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक वाशरी कथारा कोल वाशरी पहुंचकर परियोजना पदाधिकारी बिजय कुमार के वाशरी मुख्य भवन कार्यालय कक्ष में वाशरी की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।बताया जाता है कि जीएम वाशरी ने कथारा वाशरी के समीप बननेवाले नये कोल वाशरी के निर्माण में होनेवाले परेशानियों से अवगत हुए तथा पीओ को जरूरी निर्देश दिए।
इसके अलावा जीएम वाशरी सुमन कुमार वाशरी के साइक्लोन, एचएमएस, आरएलबी, रॉ-कोल सेक्शन के अलावा कोयला स्टॉक स्थल का निरिक्षण कर पीओ द्वारा कराये जा रहे कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ पदाधिकारी रामेश्वर मंडल उपस्थित थे।
110 total views, 1 views today