प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समीप लगा सौ केवीए ट्रांसफार्मर में बीते 8 जुलाई को अचानक आग लग गया। इसकी सूचना डीवीसी बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन विभाग तथा तेनुघाट स्थित अग्निशमन विभाग को दी गयी थी।
बताया जाता है कि सर्वप्रथम यहां बोकारो थर्मल स्थित सीआईएसएफ का अग्निशमन की दो वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा, जिससे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहां स्वयं क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने अग्निशमन दल के इस कार्य को देखा एवं महाप्रबंधक ईएंडएम विपिन कुमार को दिशा निर्देश भी दी।
इस अवसर पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने बेहतर कार्य को देखते हुए बोकारो थर्मल के सीआईएसएफ अग्निशमन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को साधुवाद दी। जो ऐसे वक्त में इस तरह के जोख़िम कार्य को साहसिक अंदाज में कार्य को लगन व् मेहनत से पूर्ण किया।
अग्नि शमन दल में सीआईएसएफ बोकारो थर्मल यूनिट के सहायक अवर निरीक्षक सतवीर सिंह, एएसआई जेपी टुडू, एएसआई एस के चौधरी, हेड कांस्टेबल फायर बोल आईडी प्रसाद, हेड कांस्टेबल डीसीपीओ सुधीर कुमार के अलावा कांस्टेबल नितिन मल्लिक, जयप्रकाश के अलावा तेनुघाट स्थित झारखंड अग्निशमन (फायर) प्रभारी निर्मल कुमार, प्रधान अग्नि शमन चालक रामाशीष मोची, गणेश सबरु, गुप्त चरण वेदिया मौजूद थे।
159 total views, 1 views today