एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने क्षेत्र में चलने वाली निजी वाहन के चालकों के बीच 11 जनवरी को कंबल वितरण किया।महाप्रबंधक ने कंबल देकर न केवल एक नेक काम किया है, बल्कि अन्य महाप्रबंधकों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए दरियादिली का परिचय दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल के इतिहास में पहली बार किसी महाप्रबंधक ने कोयला क्षेत्र में चलनेवाले निजी वाहन के चालक को कड़ाके की ठंड से राहत देने के संबंध मे ना सिर्फ सोचा, बल्कि उसे क्रियान्वित भी किया है। महाप्रबंधक अग्रवाल ने ढ़ोरी क्षेत्र में चलने वाले सभी निजी वाहन चालको को अच्छी क्वालिटी का कंबल प्रदान किया। कंबल पाकर चालको मे काफी हर्ष है। सभी ने महाप्रबंधक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।
इस अवसर पर पत्रकारो को संबोधित करते हुए जीएम अग्रवाल ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में ढोरी क्षेत्र निर्धारित लक्ष्य 46 लाख टन से अधिक कोयला उत्पादन करेगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ढ़ोरी क्षेत्र 60 लाख टन कोयला उत्पादन कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थल प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजिक दायित्व निर्वहन के तहत शारदा कॉलोनी मे आधुनिक इको पार्क बनाने का काम चल रहा है। ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर और जीएम कॉलोनी मे पार्क का निर्माण किया गया है। इस तरह के पांच पार्क का और निर्माण होना है।
उन्होंने बताया कि प्रभावित अलारगो वस्ती मे एक करोड़ की लागत से तालाब का निर्माण कराया गया है। पिछरी सहित कई अन्य जगहो मे तालाब बनाने की योजना है। मकोली और अंगवाली मे कायाकल्प स्कूल लगभग बनकर तैयार है। जबकि और तीन निर्माण की योजना है।
जीएम अग्रवाल ने बताया कि पिछरी और अंगवाली चालू करने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि ढोरी क्षेत्र का भविष्य उज्जवल है। यहां के कामगार और अधिकारी कर्तव्य निष्ठा का पूरी क्षमता और ईमानदारी से पालन कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप धीरे-धीरे उत्पादन में ग्रोथ होना शुरू हो गया है।
155 total views, 2 views today