जागरूकता से ही भ्रष्टाचार मुक्त होगा देश-प्रतुल कुमार
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र में बीते 16 अगस्त से आगामी 15 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 3 नवंबर को सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के अधिकारी क्लब में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ ली। मौके पर महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि ढोरी क्षेत्र में 30 अक्टूबर से पांच नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस सप्ताह में विशेष तौर पर प्रतिदिन कई इवेंट आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रक्षेत्र में पिछले 20 अगस्त से ही सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
ढ़ोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत क्षेत्र के सभी स्टैक होल्डर्स, अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है। जिससे देश भ्रष्टाचार मुक्त हो और देश का समूचित विकास हो सके। कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम ने किया। कार्यक्रम में एएडीओसीएम पीओ के. आर. सत्यार्थी, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन यू के पासवान, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सीताराम उईके, आदि।
क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक उज्जवल कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार सहित यूनियन नेता विकास सिंह, धीरज पांडेय, जवाहरलाल यादव, अविनाश सिंह, जयनाथ मेहता, महेंद्र चौधरी, राजू भूखिया, संतोष मंडल, अरूण कुमार व् अन्य मौजूद थे।
118 total views, 1 views today