एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित श्रीश्री 108 नर्मदेश्वर मंदिर में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक पूरे टीम के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना की।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए महापुरुष ने कोलियरी विस्तार व् उत्पादन में बढ़ोतरी और श्रमिकों के वेलफेयर की प्राथमिकता सुनिश्चित करते हुए भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के बाद महाप्रबंधक ने कहा कि पूजा पाठ से मन में शांति की अनुभूति प्राप्त होती है। जब मन शांत हो तो कुछ सत्कर्म के लिए मन प्रेरित होता है। तब कहीं अच्छे सोंच के कार्य को लेकर इंसान आगे बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि धर्म कर्म से सत्कर्म की प्राप्ति होती है। सत्कर्म निष्ठा को आगे बढ़ता है। इस कड़ी में पूजा कर क्षेत्र के समग्र विकास रहिवासियों में सुख शांति और समृद्धि का विकास हो। इस सोच के तहत हम सभी को कार्य करना चाहिए। महाप्रबंधक ने कहा कि क्षेत्र का गौरवशाली इतिहास रहा है। श्रमिकों का साथ और श्रमिक प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर क्षेत्र को आगे बढ़ाने में संकल्पित हूँ।
कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सामाजिक और सामूहिक विकास के लिए भी कंपनी कृत संकल्पित है। कंपनी जिस प्रकार अपने कर्मचारियों का अच्छे से लेकर बुरे दिन में साथ निभाती है।
उसी प्रकार का सहयोग श्रमिकों को भी देना उनका कर्तव्य है। परियोजना तथा क्षेत्र हर हाल में लक्ष्य की प्राप्ति करे, इसका हम सबों को संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि उत्पादन से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उत्पादन बढ़ेगा तो विकास की गति भी तेज होगी।
सीसीएल कथारा क्षेत्र के अधिकारियों ने सामूहिक पूजा कर समग्र क्षेत्र के विकास की मंगल कामना की। मंदिर के पुरोहित रवि पांडेय एवं सोनू पांडेय ने पूरे वैदिक मंत्र से पूजा कराया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सीसीएल अधिकारी आरके सिंह, रत्नेश कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार, गुरु प्रसाद मंडल सहित मंदिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, तपेश्वर चौहान, सहायक सचिव एम एन सिंह, विजय यादव, आदि।
आशीष चक्रवर्ती, वेदव्यास चौबे, सुजीत मिश्रा, सुरेश ठाकुर, विजय नायक, रवि कुमार, हेमंत कुमार, सुरेश महतो, जितेंद्र नोनिया, उदय नाग, शशि कुमार, विक्की कुमार, रामकुमार मिश्र, बिंदु चंद हेंब्रम, प्रधान सेवक गंगा, धनेश्वर यादव, छोटू रजक सहित अन्य शामिल थे।
91 total views, 1 views today