उत्पादन एवं सामाजिक सामूहिक दायित्व का निर्वाह प्रबंधन की जिम्मेवारी-विजय
क्षेत्र के समग्र विकास में प्रबंधन दायित्व का निर्वाह करेगा-महाप्रबंधक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार के योगदान देने के उपरांत 2 जुलाई को कांग्रेस जनों द्वारा महाप्रबंधक का स्वागत किया गया।
क्षेत्र के समाजसेवी, श्रमिक संगठन, पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दल से जुड़े साथियों के द्वारा अभिनंदन और स्वागत के दौर में कांग्रेस पार्टी के पंचायत अध्यक्ष विजय यादव तथा पंचायत सचिव राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस परिवार की ओर से महाप्रबंधक का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक को क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को लेकर ध्यान दिलाया गया। चर्चा में सबसे पहले पार्टी की ओर से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए प्रबंधन के कोलियरी के विस्तार में अल्प समय में हो रहे कार्य को देखते हुए शुभकामना एवं बधाई दिया गया।
यहां पंचायत अध्यक्ष यादव ने कहा कि उत्पादन एवं सामाजिक, सामूहिक दायित्व का निर्वाह करना प्रबंधन की जिम्मेवारी है। उन्होंने महाप्रबंधक से कोलियरी क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण इलाकों में सीएसआर मद से सफाई की व्यवस्था किए जाने, डीएवी कथारा जूनियर विंग के कंपाउंड में जर्जर भवन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति शीघ्र हटाए जाने, क्षेत्र में बच्चों को शारीरिक विकास में खेलकूद को बढ़ावा देने, आउटसोर्सिंग में स्थानीय को प्राथमिकता देने सहित अन्य मामलों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने नियम संगत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया। महाप्रबंधक ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी रहिवासियों का दायित्व क्षेत्र के समग्र विकास में भूमिका का निर्वाह सकारात्मक सोच के साथ मिले तो निश्चित रूप से हर कार्य को सफल ढंग से पूरा करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष विजय यादव, सचिव राजेंद्र वर्मा, मनोज यादव, हेमंत कुमार, सोनू पांडेय, मुकेश गिरि, लक्की सिंह, जितेंद्र पांडेय, शशि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
248 total views, 2 views today