ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुनी उनकी समस्या, निदान का दिया आश्वासन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता 25 फरवरी को कथारा कोलियरी से सटे झिड़की गांव पहुंचे। उनके आगमन से पूर्व ही गांव के ईदगाह मैदान में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहिवासी जमा थे।
जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक गुप्ता ने गांव वालों से भेंट कर उनकी बुनियादी समस्याओं की जानकारी ली और जल्द से जल्द निदान का आश्वासन दिया। बैठक का नेतृत्व ग्रामीण सह राकोमसं नेता मो. इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, कांग्रेसी नेता मुर्शीद अली तथा झामुमो नेता मो. जुनैद कर रहे थे।
उक्त बैठक में ग्रामीण रहिवासियों ने महाप्रबंधक के समक्ष खुल कर गांव की समस्या रखी, जिसमे कथारा कोलियरी मे लगी भीषण आग के कारण उठने वाले जहरीले गैस से संभावित बिमारियो से रहिवासियों के असमय मौत होने के साथ साथ विस्थापन का मुद्दा उठाया गया।
महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि जल्द ही गांव वालों को उक्त बताये गये समस्याओं से निदान करने की पहल होगी। बैठक उपरांत महाप्रबंधक ने बताया कि सौहार्दपूर्ण माहौल में ग्रामीणों के साथ वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द समस्याओं को दुर किया जायेगा।
खदान में लगी आग के संबंध में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वैज्ञानिकों का एक दल यहां पहुंचकर वैज्ञानिक पद्धति से आग को बुझाने का काम करेंगे। वहीं मो. इसराफिल व् मो. मुर्शीद अली ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि महाप्रबंधक ने ग्रामीणों से जो भी वादा की है, उसे जल्द से जल्द पुरा करेगे।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ कथारा ओपी के नये प्रभारी जितेश कुमार दल बल के साथ मौजूद थे। साथ हीं पूर्व जिला परिषद सदस्य गुल शरीफ अंसारी, समाज सेवी मेराज आलम, झारखंड आंदोलनकारी मुर्शीद अंसारी, झामुमो नेता जुनैद आलम, अंजुमन सदर, अब्दुल कुद्दूस अंसारी, आदि।
सिकेट्री मो. सराफत, पंचायत समिति सदस्य सलेहा खातून के पति व् समाजसेवी जाबिर आलम, झिड़की पंचायत के उप मुखिया रफी अकरम, पूर्व प्रत्याशी गिरीडीह लोकसभा रसूल बक्स, समाज सेवी आजम अंसारी, हमीद अंसारी, इम्तियाज अंसारी सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
128 total views, 1 views today