अमृत भारत के तहत दीघवारा व् हाजीपुर के पुनर्विकास कार्य की प्रगति का लिया जायजा
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने 12 जनवरी को सारण जिला के हद में दीघा ब्रिज हाल्ट-छपरा ग्रामीण तथा छपरा ग्रामीण-हाजीपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग द्वारा निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने छपरा ग्रामीण स्टेशन, दिघवारा के अलावा वैशाली जिला के हद में हाजीपुर स्टेशन पर साफ़-सफाई सहित उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। पूर्व मध्य महाप्रबंधक खंडेलवाल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दिघवारा एवं हाजीपुर स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का भी जायजा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक खंडेलवाल ने 12 जनवरी को सर्वप्रथम दीघा ब्रिज हाल्ट-छपरा ग्रामीण रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग द्वारा निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं सोनपुर के मंडल रेलवे प्रबंधक विवेक भूषण सूद के साथ छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस दौरान महाप्रबंधक ने छपरा ग्रामीण स्टेशन की परिचालनिक व्यवस्था, स्टेशन पैनल, रनिंग लाइन एवं साइडिंग लाइनों का व्यापक निरीक्षण किया और गाड़ियों के सुगम परिचालन के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने सोनपुर रेल मंडल एवं वाराणसी रेल मंडल के अधिकारियों को सामंजस्य बनाकर गोल्डेनगंज, छपरा ग्रामीण के मध्य गाड़ियों के आदान प्रदान में लगने वाले अतिरिक्त समय को कम करने का निर्देश दिया।
महाप्रबंधक खंडेलवाल ने छपरा ग्रामीण-हाजीपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग के दौरान दिघवारा स्टेशन पर पैनल रूम, प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया आदि का विस्तृत निरीक्षण कर साफ़-सफाई, यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके उपरांत महाप्रबंधक ने गोल्डेनगंज और बड़ागोपाल स्टेशनों के मध्य किमी 308/22-24 पर कार्यरत गैंग सं. 33 के सदस्यों से संरक्षा उपकरणों, ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा उपायों के संबंध में पूछताछ कर उनके संरक्षा ज्ञान पर संतोष व्यक्त किया। साथ हीं उनका उत्साहवर्द्धन किया।
निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक हाजीपुर स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाजीपुर स्टेशन के पुनर्विकास हेतु चल रहे कार्यों के प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण में सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित सोनपुर मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।
157 total views, 1 views today