एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कई अवैध कब्जा स्थलों सहित, सामुदायिक केंद्र व् श्रमिक कॉलोनीयों का क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने 29 दिसंबर को निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक सर्वप्रथम निरीक्षण के क्रम में कथारा शिव मंदिर के समीप स्थित कम्युनिटी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने उक्त हॉल का नापी कराया। साथ ही उसके आसपास खाली पड़े सीसीएल भूमि पर अवैध कब्जा को यथाशीघ्र खाली करवाकर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता को कानूनी प्रक्रिया अपनाने को लेकर निर्देश दिया।
उन्होंने विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह को यहां चहारदीवारी निर्माण के लिए प्रपत्र तैयार करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि छूट भैया द्वारा किए गये अवैध कब्जा को मुक्त कराकर भविष्य में चहारदीवारी के भीतर कई दुकानों का निर्माण कर आसपास के बेरोजगारों को भाड़े के तौर पर व्यवसाय करने को दिया जाएगा, जिससे एक ओर कंपनी की संपत्ति की सुरक्षा हो पायेगा, साथ हीं कंपनी को इससे लाभ पहुंचेगा।
यहां से महाप्रबंधक टीम के साथ स्वांग वाशरी डिस्पेंसरी तथा वाशरी मनोरंजन केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने डिस्पेंसरी व् मनोरंजन केंद्र को सुचारु रूप से पुर्नजीवित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। वे स्वांग कोलियरी के अधीनस्थ हॉस्टल जाकर अवैध कब्जा मुक्त कराने तथा इसके मरम्मति का निर्देश दिया।
महाप्रबंधक निरिक्षण के क्रम में फाइव स्टार क्लब स्वांग वाशरी, महावीर स्थान सेंट्रल कॉलोनी के मजदूर आवासों व नालियों की स्थिति का निरिक्षण किया और आवास में रह रहे कर्मियों से कामकाज की जानकारी ली। मौके पर जीएम के अलावे क्षेत्रीय कार्यालय के विभागाध्यक्ष असैनिक संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, अभियंता सहायक असैनिक सुजीत कुमार, मुख्य सुरक्षाकर्मी रामनाथ राय, संवेदक विजय सिंह आदि उपस्थित थे।
102 total views, 4 views today