श्रीदुर्गा आरती में शामिल हुए महाप्रबंधक हर्षद दातार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के चार नंबर स्थित मजदूर कॉलोनीयों का 29 सितंबर की देर संध्या क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने मुआयना किया। इस क्रम में जीएम ने कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप जाकर श्रीदुर्गा आरती में भाग लिया।
जानकारी के अनुसार दौरे के क्रम में जीएम दातार ने यहां साफ-सफाई, विधुत व्यवस्था का जायजा लिया। निरिक्षण के क्रम में उनके साथ विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक जयंत विश्वास, पूजा समिति के सचिव व बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह आदि शामिल थे।
यहां विधायक प्रतिनिधि सिंह ने महापर्व दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओ को मंदिर परिसर में पूजन के लिए आने के दौरान कॉलोनी में किसी प्रकार की गंदगी नही रहे, विधुत की माकूल व्यवस्था हो। इसको लेकर उन्होंने पूरी स्थिति से महाप्रबंधक को अवगत कराया।
वही स्ट्रीट लाईट (Steel Light) के अभाव में अंधेरा नही रहे, इसकी भी उन्होंने जायजा लिया। बताया जाता है कि महाप्रबंधक दातार ने सर्वप्रथम कथारा 4 नंबर दुर्गा मंडप से लेकर सब स्टेशन कॉलोनी तक साफ-सफाई और स्ट्रीट लाईट की स्थिति का जायजा लिए। फिर वे आईबीएम कॉलोनी (IBM Colony) से लेकर 2 नंबर कॉलोनी का मुआयना किया।
उन्होंने विभागाध्यक्ष विश्वास को विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वही कॉलोनी की साफ-सफाई माकूल रूप से किए जाए इसको लेकर विभागीय स्तर पर आवश्यक निर्देश दिया। महाप्रबंधक दातार स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण में होने वाले आरती कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा सीएस प्रसाद, एमएन सिंह, कमलकांत सिंह, हेमंत कुमार, बिंदु चंद हेंब्रम, रवि कुमार, सर्वजीत कुमार पांडेय, पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, विजय यादव, सुरेश महतो, भीखम, राजेश पांडेय, भरत मेहता, प्रमोद यादव, बीएन पांडेय, मनोज कुमार, धनेश्वर यादव, गंगा कुमार आदि दुर्गा पूजा कमिटी के पदाधिकारी व् सदस्य गण उपस्थित थे।
240 total views, 1 views today