एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के पुराना बीडीओ ऑफिस के समीप 30 नवंबर को मुथूट गोल्ड लोन ब्रांच का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्ण ने विधिवत फीता काटकर किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक रामकृष्ण ने कहा कि गोल्ड लोन या गोल्ड पर लोन एक सुरक्षित लोन है, जिसे ग्राहक सोने के आभूषण की सुरक्षा पे मुथूट फाइनेंस से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का सबसे आसान तरीका है। साथ हीं बैंकिंग चैनलों से लोन लेने का एक आसान विकल्प भी है।
उद्घाटन के अवसर पर कोलकाता के हावड़ा रिजन से आये सेल्स मैनेजर शिलादित्य घोष ने कहा कि जब मुथूट फाइनेंस द्वारा गोल्ड लोन लेने की बात आती है, तो ग्राहकों को पूरी तरह संतुष्टि दी जाती है। उन्होंने कहा कि मुथूट फाइनेंस आपको न केवल जल्द लोन देने का काम करता है, साथ ही साथ कम से कम इंटरेस्ट रेट पर सबसे सस्ता गोल्ड लोन देकर अविश्वसनिय अनुभव भी प्रदान करता है।
कहा कि गोल्ड लोन देने वाले कई ब्रांड की अपेक्षा अधिकांश गणमान्य जनों ने हम पर विश्वास किया, क्योंकि हमारे पास देश में सबसे बड़ा गोल्ड लोन पोर्टफोलियो है। इसलिए, हम आपकी विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर सबसे सस्ता गोल्ड लोन प्रदान करते हैं।
मौके पर झामुमो नेता भोलू खान व् दीपक महतो, समाजसेवी अफरोज खान और पप्पू खान सहित अशोक मिश्रा, एडमीन अमित कुमार, आईटी मैनेजर जौबिन कुमार, पप्पू मिश्रा, कुनाल, सचिन, अशोक, मेघलाल आदि उपस्थित थे।
39 total views, 1 views today