सोनपुर मेला में एसबीआई प्रदर्शनी स्टॉल का महाप्रबंधक ने किया उद्घघाटन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में 19 नवंबर को भारतीय स्टेट बैंक की प्रदर्शनी स्टॉल का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी स्टॉल का उद्घाटन एसबीआई के महाप्रबंधक नटराजन आर. ने विधिवत दीप प्रजवलित कर किया।

प्रदर्शनी स्टॉल के उद्घाटन के अवसर पर एसबीआई के डिप्टी जनरल मैनेजर प्रफुल्ल कुमार झा, संजीव कुमार नाथ, रीजनल मैनेजर प्रियंका प्रियदर्शी, सोनपुर के एसडीओ आशीष कुमार, डीएसपी नवल किशोर, चीफ मैनेजर कुमार आनंद ने ग्राहकों की सुविधा के लिए चलंत एटीएम रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रदर्शनी स्टॉल उद्घाटन के पश्चात जनरल मैनेजर नटराजन ने बताया कि प्रदर्शनी में कृषि व फसल लोन सहित बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए सदैव तत्पर है। यहां चलंत एटीएम से नकद निकासी में ग्राहकों को मेला खर्च में सहूलियत होगी।

 78 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *