एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में नया चेक पोस्ट का उद्घाटन 10 फरवरी को क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर और फीता काट कर किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त चेक पोस्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक (ढोरी कांटा) के समीप बनाया गया है। यहां से सड़क सीधा अमलो परियोजना में प्रवेश करेगी।
चेकपोस्ट उद्घाटन के अवसर पर जीएम अग्रवाल ने बताया कि अमलो परियोजना का चेकपोस्ट दो हिस्से में बांट दिया गया है। यहां से जिनका भी डीएमओ चालान कटता है वैसी तमाम गाड़ियां नए चेक पोस्ट जाएगी। इंटरनल ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां पुराने चेक पोस्ट से जाएगी। उन्होंने कहा कि नए चेक पोस्ट बन जाने से पुराने चेक पोस्ट पर भार कम पड़ेगी।
बताया कि पुराना चेक पोस्ट फुसरो-नावाडीह मुख्य पथ पर करीब 40 वर्षों से है। इसमें प्रतिवर्ष दर्जनो दुर्घटनाएं होती हैं तथा घायलों की संख्या सौ से ऊपर रहती है। नया चेकपोस्ट के बन जाने से दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। बताया कि कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद जब सीसीएल के सीएमडी थे, तब यहां आकर मार्ग दर्शन दिए थे।
इसके निर्माण में वर्तमान सीएमडी डॉ बी बीरा रेड्डी सहित क्षेत्र के निदेशक (अब सीएमडी बन चुके) बी. साईराम का अहम योगदान रहा है। कहा कि इसके अलावा परियोजना पदाधिकारी, एसओ सिविल, प्रोजेक्ट इंजीनियर सिविल, परियोजना के टीम ka काफी सहयोग रहा है। कहा कि इसके बन जाने से सुरक्षा के साथ ट्रांसपोर्टिंग ज्यादा संभव होगा।
महाप्रबंधक अग्रवाल ने बताया कि यह क्षेत्र काफी बड़ा है। यहां लगभग सौ ट्रक खड़ा हो सकता है। मौके पर जीएम ऑपरेशन अमिताभ तिवारी, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, अमलो पीओ के. आर. सत्यार्थी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, पिछरी पीओ डीसी राय, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक उज्जवल कुमार सिंह, एसओ एक्स यूसके पासवान, एएफएम राजीव रंजन, एसओ पीएंडपी आशीष अंचल, आदि।
सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एरिया सेल अधिकारी बैजनाथ कुमार, क्वालिटी अधिकारी बीबी सिंह, पर्यावरण अधिकारी गौरव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सीताराम यूईके, अमलो परियोजना के डिस्पैच अधिकारी विवेक सिंह, पीई सिविल मनोज कुमार साह, पर्सनल मैनेजर अभिषेक कुमार सिन्हा, कुमार ओमप्रकाश, ज्ञानदीप कुमार, सीआईएसएफ बी कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर सुनील कुमार, यूनियन प्रतिनिधि धीरज पांडेय, जयनाथ मेहता, बैजनाथ महतो, जवाहरलाल यादव, अविनाश सिंह आदि उपस्थित थे।
168 total views, 1 views today