एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेस टू परियोजना में नया हाइड्रा क्रेन का 16 अक्टूबर को क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी, कोलियरी प्रबंधक, परियोजना अभियंता समेत परियोजना के कई अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।
कोलियरी वर्कशॉप परिसर में हाइड्रा क्रेन के उद्घाटन के अवसर पर महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि मशीनों के रख-रखाव का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक बाइक खरीदने के बाद कोई भी उसकी साफ सफाई नियमित रूप से करता है। जबकि, वही व्यक्ति कार्य स्थल पर स्थित मशीनों का सही से ध्यान नहीं रख पाता। ऐसा नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उक्त हाइड्रा मशीन यहां आने से परियोजना की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। उन्होंने अधिकारियों को परियोजना के सुरक्षा का विशेष तौर पर ख्याल रखने की बात कही तथा कहा कि बिना हेलमेट किसी को काम नहीं करने दिया जाए। साथ ही किसी भी हालत में कोई कामगार बाइक अथवा साइकिल से खदान क्षेत्र में प्रवेश नहीं करे।
परियोजना पदाधिकारी एके तिवारी ने कहा कि अब तक यहां क्रेन नहीं रहने के कारण मशीनों तथा उपकरणों आदि को एक जगह से दूसरे जगह लाने ले जाने तथा मरम्मति को लेकर परियोजना को दूसरे जगह से मांग कर काम करना पड़ता था।
अब इसके आ जाने से यह समस्या नहीं रहेगी। परियोजना अभियंता उत्खनन अभिजीत दत्ता ने बताया कि उक्त हाइड्रा फरीदाबाद की शक्ति नामक कंपनी से मंगाई गई है। जिसकी अधिकतम भार क्षमता 12 टन है। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 18 लाख रुपया है।
इससे पूर्व महाप्रबंधक, पीओ, कोलियरी मैनेजर, परियोजना अभियंता उत्खनन आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा उपरोक्त के साथ क्रेन ऑपरेटर जतन ने नारियल फोड़कर एवं विधिवत् पूजाकर हाइड्रा क्रेन का उद्घाटन किया।
मौके पर जीएम गुप्ता, पीओ एके तिवारी, कोलियरी मैनेजर मनोज कुमार, परियोजना अभियंता उत्खनन ए के दत्ता, वर्कशॉप इंचार्ज प्रीत रंजन, शॉवेल एवं ड्रिल इंचार्ज आनंद शरण, प्रबंधक सुशांत भूषण, देवेश अग्रवाल, सब-ऑर्डिनेट अभियंता एस सी चौधरी के अलावा पीडी बर्मन, मिथिलेश कुमार, गौतम राम, अर्जुन राम, विनोद कुमार पासवान, महेश यादव, क्षत्री तुरी, बाल लखन रवानी, महेश पासवान, कैलाश ठाकुर, रितु महतो, विभान भूषण सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे।
179 total views, 2 views today