एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के करगली सीनियर क्वार्टर स्थित मेरा बचपन प्ले स्कूल मे सीसीएल बीएंडके क्षेत्र द्वारा निर्मित हॉल का विधिवत उद्घघाटन 12 अगस्त को किया गया। उद्घघाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक राव ने उपस्थित नन्हे-बच्चे, उनके अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में शिक्षा को उच्च स्तर की सुविघा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जब कहीं से भी किसी विद्यालय द्वारा सुविधा प्रदान की मांग की गई है, उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर उन सुविधाओं को प्रदान करने का प्रयास किया है।
साथ हीं आगे भी सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाकर रखने का प्रयास करें, क्योंकि छोटे, नन्हे, मुन्ने बच्चों पर मोबाइल रेडिएशन के साथ-साथ गलत चीजों को देखने से दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
जीएम राव ने कहा कि मेरा बचपन प्ले स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा बेहतर ढंग से उपलब्ध कराना काफी बड़ी चुनौती होती है, लेकिन यह विद्यालय इसे बखूबी निभा रहा है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के नन्हे बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्कूल की प्राचार्या रितू राठौर और निदेशक जयेश राठौर ने क्षेत्र के महाप्रबंधक राव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में हॉल नहीं रहने के कारण कार्यक्रम के आयोजन में काफी परेशानी होती थी।
अब हॉल बन जाने से कार्यक्रम के आयोजन में कोई परेशानी नहीं होगी। समाजसेवी धीरु भाई राठौर ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ संस्कार मिल सके इसके लिए उन्होंने इस विद्यालय की स्थापना की है।
कार्यक्रम मे भाजपा महिला मोर्चा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, समाज सेवी ललिता किड़ो, नेचर किड्स स्कूल के प्राचार्य रूबी राठौर और जय राठौर ने उक्त स्कूल की उपलब्धि तथा सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा स्कूल में हॉल के निर्माण कराने की सराहना की। मंच संचालन अंजना सिंह और सोमा मंडल ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका केसर फातिमा, रेखा सिंहा, रमणिका मंडल, डिंपी कुमारी, सुष्मिता मिश्रा, पल्लवी दुबे आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
121 total views, 1 views today