एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल (General manager Manoj Kumar Agrawal) ने एक अगस्त को बोकारो जिला के हद में चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी निवासी मनोज कुमार महतो और सीमा देवी के 14 वर्षीय पुत्री टीवी कलाकार सह डॉसर कुमकुम कुमारी को सम्मानित किया। मौके पर जीएम अग्रवाल ने आर्थिक सहयोग दस हजार रुपए का चेक दिया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि डांस के हर क्षेत्र मे टैलेंट मौजूद है। ग्वालियर से लेकर मुंबई तक टीवी शो का कई प्रतिभावान सफर तय कर ढोरी क्षेत्र और माता-पिता का नाम रोशन करे।
कहा कि रीयल हो अथवा रील लाइफ, एक्टिंग तो चलती रहती है। असली कलाकार तो वही होता है जो टैलेंट और मेहनत के दम पर सफलता हासिल करता है और लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाता है।
कलाकार कुमकुम कुमारी ने बताया कि आगामी 5 अगस्त को दिल्ली शो कंपटीशन में वह शामिल होने जा रही है। डीएवी भंडारीदह मे क्लास 8 में कुमकुम कुमारी पढ़ाई कर रही है। सिलेक्शन होने पर टीवी रियलिटी शो में कार्य करने का मौका मिलेगा।
मौके पर ढोरी एसओपी प्रतुल कुमार, एसओएक्स आर के सिंह, एसओसी उज्जवल कुमार, एएसओ सीताराम यूके, कार्मिक प्रबंधक एके मिश्रा व तौकिर आलम, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, यूनियन नेता भीम महतो, अविनाश सिंह, महेंद्र चौधरी, छोटे रविदास, बिनोद नायक आदि उपस्थित थे।
157 total views, 1 views today