महाप्रबंधक ने की क्षेत्रीय सलाहकार समिति के साथ बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 21 सितंबर को प्रबंधन और क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल तथा संचालन कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।

क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक में मुख्य रूप से रविवारीय ड्यूटी की वजह से बढ़ते कॉस्ट एंड बजट पर चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया एनसीडब्ल्यूए-11वां वेतन समझौता के तहत जो कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ी है, इस वजह से रविवारीय ड्यूटी का कॉस्ट एंड बजट पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

जिससे आने वाले समय मे क्षेत्र पर इसका प्रतिकूल प्रभाव दिखने लगा है। रविवारीय ड्यूटी को किस प्रकार सुचारू रूप से चलाया जाए, जिससे कंपनी तथा कामगारों पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े।इसे लेकर चर्चा की गयी। बैठक में क्षेत्रीय सलाहकार समिति तथा प्रबंधन की ओर से नए कॉस्ट एंड बजट की मांग उपर के अधिकारियों से किए जाने पर सहमति बनी।

मौके पर प्रबंधन की ओर से अमिताभ तिवारी, राजीव कुमार, पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, सीएमओ डॉक्टर अरबिंद कुमार, पीओ शैलेश प्रसाद व रंजित कुमार सहित तौकीर आलम, माला कुमारी, आस्था, शालनी यादव जबकि, यूनियन की ओर से आर. उनेश, विनय कुमार सिंह, विकाश सिह, अविनाश सिह, भीम महतो, महेन्द्र चौधरी, बैजनाथ महतो, जयनाथ मेहता आदि शामिल थे।

 152 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *