एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के बोकारो एवं करगली क्षेत्र के सीएसआर मद से बोकारो जिला प्रशासन कार्यालय के समाहरणालय में क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव द्वारा 29 दिसंबर को उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी को वित्तीय सहायता के तौर पर 14 लाख 80 हज़ार राशि का चेक प्रदान किया गया।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन (District Administration) और सीसीएल के बीच हुए एमओयू के अनुसार जिला प्रशासन इस राशि का उपयोग 5,000 गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण के लिए करेगा।
जिले में पड़ रहे भीषण ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण की यह पहल बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी तथा सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद के मार्गदर्शन में बोकारो एवं करगली क्षेत्र के सीएसआर मद से किया जा रहा है।
170 total views, 1 views today