एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। सीसीएल द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दुसरे दिन 28 अक्टूबर को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने झंडा दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
महाप्रबंधक कार्यालय परिसर से सतर्कता जागरूकता रथ को पूरे कथारा क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया। मौके पर जीएम महेंद्र कुमार पंजाबी ने कहा कि भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए आमजनों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। जिसमें जागरूकता रथ अहम कड़ी का काम करेगा। मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक भरतजी ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक रंजन कुमार प्रधान, क्षेत्रीय प्रबंधक(पी&पी) राजमुनी राम, उप प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार के आलावा निरंजन विश्वकर्मा, निवारण केवट, जयप्रकाश शुक्ला, शिवनाथ सिंह, गौरीलाल गोप, अनमोल मुर्मू, सबा मकदूम, उपेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, रूमकी मित्रा, अनु मिश्रा, आशा दास, उषा आदि महिला-पुरुष कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
प्रहरी संवाददाता/
226 total views, 1 views today