एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में स्वांग स्थित श्रमिक कॉलोनियों तथा अतिथि भवन का सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष असैनिक ने 28 जुलाई को औचक निरिक्षण किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न श्रमिक कॉलोनीयों का औचक निरीक्षण के क्रम में कई जगह गंदगी को देख महाप्रबंधक ने उपस्थित विभागाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए।
बताया जाता है कि कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह तथा अभियंता सहायक कृष्ण मोहन ने क्षेत्र के स्वांग न्यू माइनस स्थित वन सी आवासो के अलावा कथारा मोड़ स्थित अतिथि गृह का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपस्थित कई कामगारों से महाप्रबंधक ने आवास संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उपस्थित कामगारों को कॉलोनियों में कचरे की साफ-सफाई, नाली तथा आवासों की मरम्मति का आश्वासन दिया।
निरिक्षण के क्रम में महाप्रबंधक कथारा मोड़ स्थित अतिथिगृह गए, जहां उन्होंने वहां स्थित बागवानी का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित विभागाध्यक्ष असैनिक को इस ओर विशेष ध्यान देकर कार्य करने पर बल दिया।
बताया गया कि महाप्रबंधक ने विभागाध्यक्ष असैनिक को यहां पेबर ब्लॉक लगाने के अलावा कृत्रिम फब्बारा लगाने की बात कही। जिसके तहत यहां वृक्षारोपण करने, साथ हीं बागवानी का सौंदर्यीकरण करने का भी निर्देश दिया।
महाप्रबंधक द्वारा क्षेत्र भ्रमण तथा कामगारों की सुध पर विशेष ध्यान को देखते हुए कॉलोनी वासियों की सुधि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कॉलोनी वासियों एवं कामगारों ने महाप्रबंधक के इस कार्य की सराहना की।
साथ ही कहा कि यदि उच्च प्रबंधन इस प्रकार सक्रिय रही तो उनके आवासों की दशा तथा कॉलोनीयों की साफ सफाई निश्चित समय अवधि के अंतराल पर संभव हो पाएगा, अन्यथा वे जिस हाल में है इससे निजात पाना मुश्किल होगा। मौके पर विभागाध्यक्ष असैनिक सहित अभियंता सहायक कृष्ण मोहन, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today