मिस्टी गार्डन रिसोर्ट में धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आमसभा

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में 8 लेन स्थित मिस्टी गार्डन रिसोर्ट में जिला मारवाड़ी सम्मेलन (2025-2027) की प्रथम असाधारण आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा की अध्यक्षता धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने की।

समारोह में सर्वप्रथम दिप प्रज्वलन एवं महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यवाही प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने संबोधित करते हुए तमाम उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सत्र 2025-2027 के लिये पुनः धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने एवं उनके नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करने के लिए सम्मेलन के तमाम सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने चुनाव नही कराकर सर्वसम्मति से मुझे निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया, ठीक इस तर्ज पर प्रान्त में भी चुनाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसका एक प्रयास अवश्य करना चाहिए। कहा कि अगर चुनाव की स्थिति आती भी है तो सर्वसम्मति से धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन को निर्णायक भूमिका निभाते हुए किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर मिशाल करते हुए एकजुटता दिखानी चाहिए।

सम्मेलन के महासचिव ललित कुमार झुनझुनवाला ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन ने अपने पहले सत्र 2022-24 के दौरान कई महत्वपूर्ण सामाजिक, स्वास्थ, शिक्षा एवं धार्मिक कार्य किए। जिनमें मुख्य रूप से पूरे धनबाद जिले में निवास करने वाले अपने समाज के सभी समाज बंधुओं का पारिवारिक मिलन समारोह, प्रतिभा सम्मान समारोह, स्वास्थ के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार, स्वास्थ्य जांच सेवा एवं रक्तदान कार्यक्रम, सावन के पवित्र महीने में शिव कावड़ यात्रा कार्यक्रम, अयोध्या में श्रीराम प्रभु का भव्य मंदिर निर्माण पर विशाल ध्वजा यात्रा उत्सव कार्यक्रम के साथ साथ समाज के हर पीड़ित परिवारों के लिए खड़ा रहकर मदद करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसके कारण पूरे प्रान्त में धनबाद जिला के नाम का परचम लहरा रहा है।

सम्मेलन के प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन जो कि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की एक मुख्य इकाई है का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के जरिए समाज में एकजुटता और भाईचारे का संदेश देना, स्वास्थ, शिक्षा एवं समाज सुधार के साथ साथ राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना है।

कार्यक्रम में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राँची जिला के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्याम सुंदर जैन एवं राँची जिला के महासचिव विनोद जैन भी उपस्थित थे। संचालन महासचिव ललित झुनझुनवाला एवं धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के उपाध्यक्ष रामबिलास गोयल ने किया।

समारोह में मुख्य रूप से कृष्णा अग्रवाल, ललित कुमार झुनझुनवाला, शम्भू नाथ अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, जितेंद्र अग्रवाल, किशन अग्रवाल, ओमप्रकाश बजाज, निरंजन अग्रवाल, विनय कुमार अग्रवाल, किशन जिंदल, राकेश हेलिवाल, अनिल खेमका, किशन लोहारुका, प्रदीप अग्रवाल, राजेश खरकिया, अमित अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, अजय भरतिया, अनिल बंसल, रमेश रितोलिया, शेखर शर्मा, विनोद तुलस्यान, संतोष जालान, रामविलास गोयल, बृजमोहन अग्रवाल, अशोक चौधरी, मोहन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल (कुसुमाटांड़), संजीव अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कांता अग्रवाल, अनिल गुप्ता, पवन केजरीवाल, अतुल डोकानिया, चेतन तुलस्यान, राजेश अग्रवाल, ललित मोदी, प्रेम गंगेसरिया, पवन अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगड़िया, राजेश जलुका, कुलदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

 46 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *