अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहेल ने 27 अप्रैल को वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंडों में बिहार जाति आधारित वास्तविक गणना 2022 सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार विभागीय सचिव ने हाजीपुर प्रखंड के हद में दौलतपुर देवरिया, वार्ड क्रमांक-6 के प्रगणक रवि कुमार, नगर परिषद हाजीपुर में पासवान चौक वार्ड क्रमांक-30 के प्रगणक मो. शमसाद एवं वार्ड क्रमांक-16 हेला बाजार के प्रगणक अर्चना कुमारी के कार्यो का सूक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय संबंधित पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर वैशाली के अपर समाहर्त्ता विनोद कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरविन्द कुमार, हाजीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी निरंजन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हाजीपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद हाजीपुर एवं सिटी मैनेजर नगर परिषद हाजीपुर निरीक्षण के समय उपस्थित थे।
बताया जाता है कि सचिव मो. सुहैल जिला पदाधिकारी वैशाली के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम में प्रगणक रामनारायण साह के कार्यो का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भगवानपुर के साथ किया गया।
तदोपरान्त गोरौल प्रखंड के मुस्तफा हरशेर में प्रगणक रूबी कुमारी एवं पर्यवेक्षक अविनाश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी गोरौल के कार्यों का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया।
137 total views, 1 views today