बाहरी को गुवा सेल में ज्वाइनिंग देने पर खदान का होगा चक्का जाम-गीता कोड़ा

प्रबंधन को एकरूपता बनाए रखने हेतु जनहित में निर्णय लेना चाहिए-रामा पांडेय

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित सेल खदान में दूसरे राज्यों से आए 18 कर्मियों को खदान में ज्वाइनिंग करने नहीं दी जाएगी। चाहे इसके लिए हमें चक्का जाम क्यों न करना पड़े।

उक्त बातें 3 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने संयुक्त यूनियनों के समर्थन में सेल प्रबंधन के साथ बैठक में कही। सांसद ने कहा कि सेल की बहाली में यहां के स्थानीय रहिवासियों को सेल प्रबंधन को लेना होगा।

ज्ञात हो कि 3 जनवरी को शाम 5 बजे सांसद कोड़ा के नेतृत्व में संयुक्त यूनियनों जिसमें झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सीटू, सारंडा मजदूर यूनियन, सप्लाई मजदूर संघ ने दूसरे राज्यों से आए 18 कर्मियों को सेल प्रबंधन द्वारा जॉइनिंग करने की सूचना मिलते ही संयुक्त यूनियनों ने सांसद कोड़ा के साथ गुवा सेल के जेनरल ऑफिस समक्ष सेलकर्मी, सप्लाई कर्मी एवं ठेका श्रमिकों ने तकरीबन आधे घंटे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

इस दौरान सांसद को अंदर जाने से सीआईएसएफ द्वारा रोके जाने पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद सेल गुवा के सीजीएम कमल भास्कर ने वार्ता के लिए अंदर बुलाया गया। बैठक में सांसद द्वारा कहा गया कि उन्हें सूचना मिली है कि बाहरी मजदूर को यहां भर्ती किया जा रहा है इसका विरोध को लेकर हम सभी इकट्ठा हुए हैं ताकि यहां के स्थानीयों को नौकरी दी जाए।

गुवा सेल के सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि स्थानीय को नौकरी देना उनके हाथ में नहीं है। जो भी फैसला लिया जाता है वह बोर्ड ऑफ सेल दिल्ली का होता है। सांसद ने कहा कि किसी भी हाल में दूसरे राज्यों से आए 18 मजदूरों को गुवा सेल में ज्वाइनिंग नहीं होनी चाहिए।

अगर सेल प्रबंधन ज्वाइनिंग देती है तो खदान का चक्का जामकर अनिश्चितकाल के लिए उत्पादन पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इस आंदोलन को जारी रखते हुए कल 4 जनवरी को संयुक्त यूनियन सेल कर्मियों के साथ आंदोलन करेगी। साथ ही इन मांगों को लेकर सेल प्रबंधन अपने स्तर से यहां के स्थानीय को बहाली के संबंध में सेल ऑफ बोर्ड दिल्ली को अपना मेमोरेंडम भेजेंगे। इसके लिए सारे मजदूर खदान से लेकर सड़क तक आंदोलन जारी रहेगा।

मौके पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ अध्यक्ष रामा पांडेय ने कहा कि नियुक्ति तथा पदस्थापन में स्थानीय रहिवासियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। सेल गुआ प्रबंधन को सामाजिक एकता, समरसता एवं एकरूपता बनाए रखने हेतु जनहित में निर्णय लेना चाहिए।

इस दौरान मौके पर यूनियन के दुचा टोप्पो, मनोज मुखर्जी, राजकुमार झा, कुल बहादुर, जय सिंह नायक, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, संजू गोच्छाईत, चंद्रिका खंडाईत, आरती होरो, राकेश कुमार यादव, प्रदीप सुरीन, किशोर सिंह, कमलेश मिश्रा, साधना सिंह सहित शामिल थे। जबकि सेल अधिकारियों में महाप्रबंधक एसएन पंडा, एनके झा, एसपी दास सहित काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे।

 184 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *