गायत्री ज्ञान मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में 26 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन (Organized blood donation camp) किया गया। शिविर में कुल 60 युनिट रक्त संग्रह किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक तथा विशिष्ट अतिथि बेरमो के अनुमंडलाधिकारी अनंत कुमार उपस्थित थे। शिविर के सफल संचालन में गायत्री परिवार कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव सहित गायत्री परिवार से जुड़े तमाम लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।
रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए गोमियां विधायक ने कहा कि गायत्री परिवार ने पुरे क्षेत्र में आध्यात्मिकता फैलाने का सराहनीय कार्य किया है।
गायत्री परिवार आगे भी ऐसे ही कार्यो को करता रहे। उन्होंने कहा कि जब भी गायत्री परिवार उन्हें याद करेगा वे सहर्ष उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कहा कि पुरे राज्य में एक हजार युनिट ब्लड और पुरे क्षेत्र में ग्यारह हजार बृक्ष लगाने का लक्ष्य सराहनीय है।
बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गायत्री समाज का उद्देश्य काफी सराहनीय रहा है। इससे समाज में कुछ अच्छा करने का संदेश जाता है। उन्होंने गायत्री समाज के श्लोगन को समाज सुधार की दृष्टि से बेहतरीन संदेश करार दिया।
इस अवसर पर इंडिया रेड क्रॉस सोसायटी बोकारो के चिकित्सक डॉ गणेश साव, ब्लड बैंक के सदस्य संजय शर्मा, लैब तकनीशियन राजकुमार महथा, रंजन कुमार, चुरामन महतो, दिलीप कुमार, के आलावा भामस नेता दिलीप कुमार, राजू रविदास, कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के सीएमओ डॉ एम एन राम, डीवीसी बोकारो थर्मल के सेवानिवृत नर्मदेश्वर प्रसाद सिन्हा,
गायत्री समाज के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव, बुधन प्रसाद वर्मा, चन्द्रभूषण प्रसाद, हनुमान दयाल सिंह, सीताराम चौहान, जितेन्द्र चौहान, जयप्रकाश विश्वकर्मा, बलिराम चौहान, ओमप्रकाश गुप्ता, अवधेश कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा, रामविलास चौहान, गारी प्रसाद वर्णवाल, अर्जुन बर्णवाल, बीपी अग्रवाल, महेंद्र विश्वकर्मा, विवेक कुमार, महेंद्र नायक, सुजीत कुमार सिन्हा, रघुनन्दन बर्णवाल, धीरज कुमार शर्मा, पुष्पा देवी, रीना सिन्हा, बेबी सिंह, सुनीता चौहान, रेखा बर्णवाल, पुष्पा बर्णवाल, सुधा शर्मा, स्नेहा रानी, स्वेता सिन्हा, राजकुमार माथुर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
494 total views, 1 views today