एस.पी.सक्सेना/बोकारो। संयुक्त सेनाध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत एवं अन्य शहीद सैनिकों की याद में 14 दिसंबर की शाम गायत्री समाज द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा में कैंडल मार्च (Candle March) निकालकर सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में गायत्री समाज के लोग सहित स्थानीय गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष हांथो में कैंडल लेकर संध्या 6 बजे गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा से शांतिपूर्ण ढंग से कथारा मोड़ के रास्ते कथारा चार नंबर स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारे देश में एक से बढ़कर एक वीरों ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्राणों की आहुति देते रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में केरल के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश ने अपना वीर सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 वीर जवानों की शहादत दी है।
जिसे चाह कर भी भुलाया नहीं जा सकता। वक्ताओं ने कहा कि जनरल रावत दुश्मन देश की सेनाओं के लिए काल के समान थे। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 5 बार गायत्री मंत्र का जाप कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मौके पर गायत्री परिवार के बुधन प्रसाद वर्मा, पंचदेव प्रसाद यादव, चंद्रभूषण प्रसाद, हनुमान दयाल सिंह, सतीश वर्णवाल, राजू रविदास, दिलीप कुमार, जेपी विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, कृष्ण कांत सिंह, रामचंद्र सिंह, राजू रविदास, राजू स्वामी, राजीव कुमार पांडेय, कृष्णा बहादुर, राजेश कुमार पांडेय, पुष्पा देवी, रीना सिन्हा सहित सैंकडों रहिवासी उपस्थित थे।
332 total views, 1 views today