एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गायत्री परिवार (Gayatri Family) द्वारा 2 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान का शुभारम्भ गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा से किया गया। शान्ति कुंज हरिद्वार से प्राप्त गंगाजली किट का विधिवत पूजा अर्चना के बाद बोकारो थर्मल के लगभग 65 घरों में देव पूजन के साथ स्थापित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए गायत्री परिवार कथारा के साधक चन्द्रभूषण प्रसाद ने बताया कि मौके पर महाकुम्भ के महत्व व लाभ के बारे में बोकारो उप जोन के समन्वयक बुधन प्रसाद वर्मा ने विस्तृत जानकारी दी l कलश पूजन व रथ को हरी झंडी अतिथि गोमियां के बीडीओ कपिल कुमार, सीओ सुरेश कुमार, सीसीएल कथारा के नोडल अधिकारी चंदन कुमार सपत्नीक, केबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बीएन रजवार सपत्निक, बोकारो थाना के सब इंस्पेक्टर गौतम आनंद, बोकारो युवा प्रकोष्ठ के धनेश्वर महतो आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर 65 घरों में गंगाजली स्थापना हेतु 65 पुरोहितो का विधिवत चंदन टिका के पश्चात बोकारो थर्मल रवाना किया गया।
कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार गोमियां प्रखंड के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने क़ी तथा कार्यक्रम में बतौर सहयोगी चंद्र भूषण प्रसाद, सीताराम चौहान, जितेंद्र चौहान, राम विलास चौहान, हनुमान दयाल सिंह, पुष्पा सिंह, संतोष विश्वकर्मा, श्वेता कुमारी, अवधेश कुमार, शारदा देवी, बलिराम चौहान, निशांत कुमार, डॉ ओम प्रकाश साव, रीना सिन्हा, पुष्पा वर्णवाल, अजित प्रसाद गुप्ता, रेखा वर्णवाल, सुनीता चौहान, राम सेवक पांडेय, काशी नाथ राम, बीपी अग्रवाल, मंजू देवी, रघुनंदन वर्णवाल, केशव प्रजापति धीरज शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
546 total views, 1 views today