गायत्री महापरिवार ने कोरोना से निजात पाने को लेकर किया हवन/यज्ञ अनुष्ठान

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। वैश्विक महामारी कोरोना को भगाने के संकल्प को लेकर 26 मई बुद्ध-पूर्णिमा के मौके पर अखिल विश्व गायत्री महापरिवार,शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर पूरे बेरमो प्रखंड (Bermo block) में यज्ञ-दिवस के अवसर पर प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल व युवा मंडल द्वारा जगह-जगह यज्ञ/हवन अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार (Gayatri family) से जुड़े परिजनों ने अपने अपने घरों में पूर्व निर्धारित एक ही समय पर कोरोना महामारी के समन के लिये गायत्री यज्ञ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
अखिल विश्व गायत्री महापरिवार के बेरमो प्रखंड समन्वयक मुकेश मिश्रा ने बताया कि बेरमो प्रखंड में लगभग 350 घरो में यह हवन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मिश्रा के अनुसार आज विज्ञान भी मान चुका है कि यज्ञ से जीवाणु नष्ट होते हैं। यज्ञ से पर्यावरण का दुषितपन नष्ठ होकर वातावरण पूर्ण रूप से परिशोधित होती है। आज गायत्री महापरिवार के परिजनों ने कोरोना महामारी को समूल नष्ट करने के लिए निर्धारित समय में पूरे विश्व में एक समय में यज्ञ का आयोजन किया है। यह विश्वास व्यक्त किया गया कि इस आयोजन से निश्चित रूप से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से आम जन-मानस को निजात अवश्य मिलेगी।

 260 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *