प्रहरी संवाददाता/बोकारो। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र मे मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर 19 जून को स्थानीय गायत्री ज्ञान मंदिर में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा कुड़ेदान दिया गया।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार (Deputy manager CSR) ने गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रतिनिधियों के बीच कुड़ेदान देते हुए कहा कि मंदिर की सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने के साथ साथ आसपास के स्थानों को भी स्वच्छ बनाए रखने की जरूरत है।
इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर सीसीएल कथारा क्षेत्र यथा संभव मदद को तैयार है। मौके पर गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव, चंद्र भूषण प्रसाद, हनुमान दयाल सिंह, संतोष विश्वकर्मा, जय प्रकाश विश्वकर्मा, सतीश वर्णवाल सहित दर्जनों महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।
279 total views, 1 views today