गायत्री ज्ञान मंदिर रक्तदान शिविर का आयोजन, 36 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

इस प्रकार का आयोजन समाज को नई ऊर्जा प्रदान करता है-महाप्रबंधक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में 23 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 36 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, बोकारो थर्मल के समाजसेवी एन. पी. सिंह आदि थे।

उक्त जानकारी देते हुए गायत्री समाज गोमियां के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का सफल आयोजन उत्साहवर्धक रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, स्टाफ ऑफिसर पीएंडए जयंत कुमार, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, महाप्रबंधक कार्यालय के विद्युत विभाग के फोरमैन महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, आदि।

बीएमएस से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, समाजसेवी दशरथ महतो, रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के डॉक्टर यू. मोहती, संजय शर्मा, रंजन कुमार, सुभाष कुमार, चुरामन, विकास कुमार, ठाकुरदास महतो, मोटीवेटर और आंदोलन समन्वयक बोकारो डॉक्टर गणेश साहू, गायत्री शक्तिपीठ बोकारो जिला समन्वयक धनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की गयी। साथ हीं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। महाप्रबंधक ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन समाज को नई ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज बड़ा हीं स्वर्णिम मौका है कि उनके क्षेत्र के गायत्री ज्ञान मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

कहा कि रक्तदान बहुमूल्य जीवनदायिनी है। एनजीओ और सोसाइटी द्वारा रक्त संग्रह कर विभिन्न ब्लड बैंको में रक्त जमा किया जाता है। उन्होंने कहा कि जमा किए गए रक्त से किसी की जान बचाई जाती है। वे गायत्री परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देते हैं।

महाप्रबंधक ने कहा कि जिस प्रकार अंग दान महादान है, उसी प्रकार रक्त दान भी महादान है। रक्तदान करने के लिए इसका प्रचार प्रसार जरूरी है। रक्तदान से व्यक्ति में किसी प्रकार की दुर्बलता नहीं बल्कि मात्र तीन माह के भीतर शरीर के अंदर पुनः रक्त बन जाता है। साथ हीं इससे असाध्य बीमारी का खतरा कम होता है। इसीलिए सभी को बढ़ चढ़कर तथा निर्भीक होकर रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर आइसक्रीम विक्रेता रंजीत बरनवाल को प्रतिवर्ष रक्तदान करने के कारण महाप्रबंधक द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जबकि यहां रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो द्वारा कुल 36 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यहां सर्वप्रथम क्षेत्र के भाजपा नेता क्रांति सिंह उर्फ बबलू ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में गायत्री परिवार के हनुमान दयाल सिंह, लाल बाबू सिंह, संतोष कुमार विश्वकर्मा, सुजीत कुमार सिंहा, अवधेश कुमार, अर्जुन बरनवाल, सतीश कुमार बरनवाल, रीता बरनवाल, अल्पना सिंह उर्फ मुन्नी सिंह, रामविलास चौहान, डॉक्टर दिनेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

 390 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *