सुजय चटर्जी गये एनके एरिया
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एसओ (ईएंडएम) गौतम मंहती बनाये गये। उन्होंने 31 मई को निवर्तमान एसओ ईएंडएम सुजय चटर्जी से चार्ज लिया।
इस अवसर पर नये एसओ महंती ने कहा कि वे इससे पूर्व बीसीसीएल (BCCL) के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में कार्य कर चुके हैं। उन्हें बीसीसीएल के ओपनकास्ट और अंडरग्राउंड खदानों में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। ज्ञात हो कि मंहती वर्ष 1992 से बीसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दिया हैं।
वे सितंबर 2021 से सीसीएल के खासमहल प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) (ईएंडएम) के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से वे कार्य करेंगे, ताकि किसी को परेशानी ना हो। मेरी पूरी टीम कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में तत्पर रहेंगे।
बताते चलें कि वर्तमान एसओ ईएंडएम सुजय चटर्जी का स्थानांतरण एनके एरिया हो गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए एसओ (ईएंडएम) गौतम महंती को बुके देकर स्वागत किया।
मौके पर सीनियर इंजीनियर विवेक कुमार, वीरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, पुष्पराज प्रिया, कुणाल किशोर, ननक दिवाकर सिंह, चंदन कुमार, अमरेश कुमार, अमितेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, विनय कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
160 total views, 1 views today