प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो (Bermo) नप के हद में ढोरी पंचायत के दक्षिणी क्षोर दामोदर नदी किनारे बसा सीसीएल (CCL) की कॉलोनी बालूबंकर में बीते कुछ माह पूर्व प्राकृतिक आपदा वज्रपात के कारण वहां के ‘बरगद’ का पेड़ की क्षतिग्रस्त हो गया था। बृक्ष के क्षतिग्रस्त होने के उपरांत बालूबंकर व सिंगारबेड़ा की सुहागिनों को व्रत के लिये एक किमी दूरी तय करनी पड़ती थी।
जानकारी के अनुसार 9 जून को इसी समस्या को देखते हुए आचार्य गौरबाबा के द्वारा यहां दामोदर नदी से सटे हुये परिसर में एक ‘बरगद’ वृक्ष रोपण किया गया। इस अवसर पर गौरबाबा ने कहा कि इस वृक्ष के बड़ा होने तक पूरी तरह देखभाल की जाएगी, ताकि इसके द्वारा इलाके का पर्यावरण भी संतुलित रहेगी और व्रतधारी माताओं को पूजा-पाठ में भी सहूलियत होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो के वरीय नेता बैजनाथ महतो, भागीरथ महतो, विश्वनाथ महतो, सोहन महतो सहित कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।
288 total views, 1 views today