प्रहरी संवाददाता/मुंबई। माहुल सी फूड फेस्टीवल का उद्घघाटन आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केदारी कृष्णा पवार ने गुरुवार को किया। माहुल ग्राम समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय सी फूड फेस्टीवल 2024 में बतौर अतिथि एजेस के कमलाकर सावंत सपरिवार पहुंचे इसके आलावा एम.टी.रेड्डी, बाला कदम, गणेश वैती, आशीष चव्हाण, रमाकांत कोली, संतोष वाढवणे, राजेंद्र नगराले आदि गणमान्य मौजूद थे।
विगत 17 वर्षों से माहुल ग्राम हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा सी फूड फेस्टीवल का भव्य आयोजन कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक राजेंद्र महुलकर और सीमा आर महुलकर की देख रेख में चल रहा है।
गौरतलब है कि विगत 17 वर्षों से माहुल ग्राम हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा
माहुल सी फूड फेस्टीवल का भव्य आयोजन महुलकर मनोरंजन मैदान में किया जाता है। सी फूड फेस्टीवल के भव्य मेले में समुद्री मछलियों की प्रदर्शनी लगाई जाती है। माहुल के इस मैदान में स्थानी नागरिकों व कोली समाज के लोगों द्वारा एक से बढ़ कर एक दुकानें सजाई जाती है और सी फूड के स्टॉलों को भी सजाया जाता है। माहुल सी फूड फेस्टीवल की स्थापना तात्कालिक नगरसेवक राजेंद्र महुलकर ने किया था।
इसके बाद समय के साथ -साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ी और अब यहां सी फूड के इन स्टॉलों पर जायकेदार पकवानों का स्वाद लेने के लिए न केवल वाशीनाका बल्कि पुरे मुंबई और नवी मुंबई के लोग इस फेस्टीवल का हिस्सा बनते हैं। सी फूड फेस्टीवल में प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, इस लिहाज से स्थानीय कंपनियों के आला अधिकारियों के अलावा नेता और अभिनेता भी जायका लेने आते हैं।
Tegs: #Gathering-of-leaders-and-actors-at-mahul-sea-food-festival
111 total views, 1 views today