एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा मोड़ स्थित बिरजू होटल में बीते 21 अप्रैल की रात्री गैस सिलिंडर (Ges Cylinder) से दुकान में आग लग गयी। सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
घटना के संबंध में बिरजू होटल के मालिक मंटू अग्रवाल ने 22 अप्रैल को बताया कि बीते 21 अप्रैल की रात्रि लगभग नौ बजे दुकान में रखे गैस सिलिंडर खुला रह जाने के कारण अचानक आग लग गयी।
अग्रवाल के अनुसार आग अचानक भीषण रूप धारण कर होटल के ऊपरी मंजिल में लग गयी। और आग की बड़ी बड़ी लपटे निकलने लगा। आसपास के रहिवासियों ने तत्काल इसकी सूचना बोकारो थर्मल पुलिस को दी।
पुलिस की पहल पर डीवीसी के बोकारो थर्मल स्थित अग्निशमन दस्ते ने आकर आग पर काबू पाया। होटल मालिक अग्रवाल ने बताया कि अगलगी की घटना से होटल को कोई खास क्षति नहीं हुई है।
253 total views, 1 views today