विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो थर्मल का लाल पुल एवं छिल्का पुल के बीच इक्कतीस साल से रोड जर्जर अवस्था में है। जनप्रतिनिधियों को इसकी परवाह नहीं है। यह कहना है क्षेत्र के समाजसेवी कुलदीप प्रजापति का।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कोनार नदी प्र बने बोकारो थर्मल के लाल पुल को रहिवासियों ने आक्रोशित होकर 18 अक्टूबर को जाम कर दिया। इस संबंध में समाजसेवी कुलदीप प्रजापति ने बताया कि पुल से छिल्का पुल के बीच की सड़क इक्कतीस सालों से जर्जर अवस्था में है।
जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रजापति के अनुसार यह सड़क गोमियां फुसरो मुख्य मार्ग को जोड़ती भी है। सड़क खराब होने के कारण राहगीर गैरमजरूआ बस्ती से गुजरते हैं, जो बस्ती वालों के लिए चिंता का सबब बन चुका है। कहा कि कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है।
इस कारण बोकारो थर्मल के लाल पुल को बस्ती के रहिवासियों ने आक्रोशित होकर पुल को जाम कर सी. सी. एल. की डम्फर ट्रक को रोक दिया गया। सभी आंदोलनकारी एक स्वर में कहा कि भारी डम्फर ट्रक चलने से रोड की स्थिति बद से बदतर हो गई है। कहा गया कि ना हीं डीवीसी प्रबंधन और ना ही सीसीएल प्रबंधन हमलोगों की सुन रहा है। आखिर हम ग्रामीण रहीवासी कहा जाये।
हम लोगो का कोई सुनने वाला नहीं है। कहा गया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होंगी, तब तक हमलोग नहीं हटेंगे। प्रबंधन को इसके लिए ठोस कदम उठानी होगी। इस संबंध में इस संबंध में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोबिंदपुर फेज दो के परियोजना पदाधिकारी ए. के. तिवारी ने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए रिपेयरिंग प्रक्रिया के लिए टेंडर का प्रोसेस हो चुका है।
उन्होंने कहा कि जहां तक परमानेंट रोड की बात है यह क्षेत्र डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन का है। जिसमें डीवीसी से एनओसी के लिए पहले भी प्रकिया की गई थी। जिस कारण परमानेंट सड़क निर्माण सी सी एल की ओर से नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि जल्द ही रिपेयरिंग वर्क चालू हो जाएगा।
मौके पर परमेश्वर प्रजापति, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सोमनाथ गंझु, संतोष प्रजापति, शम्भू राम, प्रफुल ठाकुर, इम्तियाज अंसारी, जय राम रविदास सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
161 total views, 1 views today