अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में उत्तर बिहार के सुप्रसिद्द सोनपुर प्रखंड के पहलेजा घाट धाम एवं मुजफ्फरपुर जिले के सुख्यात बाबा गरीबनाथ धाम कांवर यात्रा 14 जुलाई को भी झमाझम बारिश के बीच अनवरत जारी रहा।
जानकारी के अनुसार कांवरिया यात्रियों का काफिला पहलेजा धाम में दक्षिणायनी गंगा नदी का पवित्र जल कांवर में भरकर पैदल पांव 65 किलोमीटर चलकर मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर पहुंचता है। जहां सोमवार के दिन बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक किया जाता है।
कांवर यात्रियों का काफिला पहलेजा घाट धाम स्थित गंगा नदी में स्नान, ध्यान करने के बाद अपनी टोली के साथ ‘बोल बम’ का नारा बुलंद करते लगातार आगे बढ़ते दिखे। बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है और बाबा हरिहरनाथ, बाबा गरीबनाथ के जयकारे के साथ बारिश का आनंद लेते हुए पहलेजा-हरिहरनाथ पथ पर उनका कारवां लगातार बढ़ता दिखा। रास्ते में अनेक स्थानों पर स्थानीय धर्म पीपासु रहिवासियों द्वारा शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा करते देखा गया।
सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर के निकट कांवरियों का मेला लग चुका है। मंदिर परिसर के भीतर और बाहर जहां देखिए वहीं कांवरियों का समूह दिख रहा है। लोकसेवा आश्रम, काली घाट पर भी कांवरियों ने डेरा डाल रखा है। चारो तरफ बोल बम के नारे गूंज रहा है। मानो पुरा श्रावण मास झूमते बारिश में भी भोले बाबा के भक्तों पर अपना आशीष की बर्षा कर रहा है।
305 total views, 1 views today