एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची स्थित लालपुर में 4 अक्टूबर को पटेल समाज द्वारा नवरात्री के दूसरे दिन गरबा का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी हरीश दोषी उर्फ राजू भाई ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पटेल समाज एवं गुजराती भाई बहन अपने पारंपरिक वेश भूषा में यथा चनिया चोली एवं पुरूष कुर्ता पायजामा में मां अम्बे की आराधना करने कार्यक्रम स्थल पहुंचे एवं माँ अम्बे की आरती के बाद बहनों ने गरबा तथा डांडिया प्रस्तुत किया। गरबा गीत में मारी अम्बे नी चुनरी चमके छे तथा धीरे गरबे रामवा आवो मारी मां व् ढोलीरा ढोल रे वगाड़ मारे हीच लेविचे की प्रस्तुति की। यहां पटेल समाज के गुजराती भाई बहनो ने गरबा तथा डांडिया पर जमकर नृत्य प्रस्तुत किया।
ज्ञात हो कि, नवरात्री को गुजरात में दस दिनों तक बहुत ही धूमधाम से नवरात्र मनाते हैं। जिसमें मां दुर्गा की तरह ही दस दिनों तक अलग अलग रूपों की माँ की पूजा की जाती है। इसमें भी मां अम्बे की पूजा होती हैं और अष्टमी को हवन होता है। गरबा कार्यक्रम को सफल बनाने मे पटेल समाज के रामजी भाई पटेल, अमृत पटेल, रमेश पटेल, प्रभु पटेल, छगन भाई, जेठा भाई, दीपक भाई पटेल, चेतन पटेल, दीपू पटेल, हरिश दोषी उर्फ राजू भाई, अरविंद पटेल, तुलसी भाई पटेल, राजेश भाई पाटडिया, यश पताडिया, हेमंत भाई पटेल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
173 total views, 2 views today