मुश्ताक खान/मुंबई। हाल ही में वडाला टी टी पुलिस (Vadala TT Police) ने लगभग 56 किलो ग्राम गांजा वडाला के कोकरी आगार (म्हाडा) से जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरपतार किया है। पकड़े गए आरोपियों में हबीब महबूब खान (54 ) और मरीयम मंसूर अंसारी (67 ) हैं। इन दोनों पर एनडीपीएस (NDPS) के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। जहां न्यायधीश ने दोनों को जेल भेज दिया। वडाला टी टी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी शैलेश पासलवार को गुप्त सूचना मिली थी की गांजा का बड़ा ख़ौफ आने वाला है। सूचना मिलने के बाद उन्होंने आनंन फानंन में विशेष दस्ते का गठन किया। इस दस्ते में पुलिस निरिक्षक निवृती मोरे और पुलिस उप निरिक्षक दिपाली परदेशी के अलावा सिपाही रवी लोहरे, संदीप जाधव, नितिन चोपडे, निलेश कांबले, अक्षय मांदले और उद्धव राख आदि शामिल थे। इस दल का संचालन वरिष्ठ अधिकारी पासलवार कर रहे थे। इस दल के सभी सदस्यों की नजर आरोपियों पर थी। इस बीच मौका मिलते ही आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर 56 किलो गंजा लेकर अपने घर म्हाडा चाल ,कोकरी आगार एफ 9 रूम नंबर 11 वडाला पूर्व में घुस गए। इसके बाद पुलिस ने छापा मार कर सारा माल जब्त कर लिया। साथ ही दोनों आरोपियों को एनडीपीएस कलम ८(क) व २०(क) अमली पदार्थ व मनप्रभावी अधिनियम 1985 के तहत अदालत में पेश किया गया। जहां न्यायधीश ने हबीब महबूब खान और मरीयम मंसूर अंसारी को जेल भेज दिया। इस मामले की जांच पीएस आई रूपाली परदेशी कर रहीं हैं। बताया जाता है कि देश और दुनियां में बढ़ती महामारी के बीच दोनों आरोपियों ने मोटी कमाई के चवकर में गांजा बेचने का मन बनाया था। बता दें कि 56 कीलों गांजे का बाजार में अनुमानीत कीमत करीब 12 लाख है।
222 total views, 1 views today