जयंती में पढ़ाई में बेहतर अंक लाने वाले बच्चों को किया जाएगा सम्मानित
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने को लेकर 5 सितंबर को बोकारो जिला के हद में कारगली बाजार स्थित गणिनाथ मंदिर में बैठक आहूत की गयी। अध्यक्षता अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज के संयोजक राजन साव ने की।
उक्त जानकारी देते हुए मंच संयोजक साव ने कहा कि आगामी 10 सितंबर को धूमधाम से बाबा गणिनाथ जयंती समारोह मनाया जाएगा। गणिनाथ जयंती समारोह मनाने के लिए तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। जयंती समारोह कार्यक्रम फुसरो नप क्षेत्र के करगली बाजार स्थित गणिनाथ मंदिर में मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बेरमो कोयलांचल के विभिन्न जगहो से समाज के लोग भाग लेते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (अनुप सिंह) और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश गोंडा मे पदस्थापित डीआईजी उपेंद्र कुमार खेमका होंगे।
पूजा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद रंजीत कुमार ने कहा कि बाबा गणिनाथ जयंती समारोह सुबह नौ बजे से शुरू की जाएगी। जयंती समारोह के मौके पर समाज के महिलाओ और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ-साथ झांकी का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। ताकि उनका हौसला बुलंद हो और आगे भी बेहतर करने का प्रयास करें।
बैठक में मुख्य रूप से संयोजक रघुवीर प्रसाद, गोलू गुप्ता, राहुल कुमार, दीपक साव, लक्ष्मण साव, भगवान प्रसाद, अजय साव, रंजीत कुमार, संतोष साव, ओम प्रकाश गुप्ता, सूरज साव, विकास कुमार, सुबोध गुप्ता, नितेश कुमार, सुजीत कुमार, राजा ठक्कर, भोली गुप्ता, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
751 total views, 1 views today