एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के बीएंडके क्षेत्र में स्थित मजदूरों के आवासों और संपर्क पथों की स्थिति जर्जर हो गयी है। मजदूर यहां जर्जर आवास में रह रहे है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
उक्त बाते 19 जुलाई को कोलफिल्ड मजदूर यूनियन बीएंडके क्षेत्रीय सचिव और एसीसी सदस्य आभाष चंद्र गांगुली ने कही।
उन्होंने कहा कि बीएंडके क्षेत्र के अधिकांश मजदूर आवासों के पीछे पेड़, पौधे व झाड़ी उग आये है, जबकि प्रबंधन द्वारा इसकी अनदेखी कर करगली अतिथि गृह और आफिसर्स क्लब के सुंदरीकरण में लाखों-लाख रुपये खर्च की जा रही रही है। इसके अलावे क्षेत्र में अनगिनत कार्य किये जा रहे है, जिससे सिर्फ ठेकेदारों को लाभ पहुंच रहा है।
कोलफिल्ड मजदूर यूनियन क्षेत्रीय सचिव और एसीसी सदस्य आभाष चंद्र गांगुली ने कहा कि बीएंडके क्षेत्र के जवाहरनगर, सुभाषनगर, करगली बाजार, घुटियाटांड के माइनस टाइप, ए टाइप सहित घुटियाटांड कॉलोनी के आवास और संपर्क सड़क जर्जर हो गये है।
कई आवास गिरने की स्थिति में पहुंच गया है। बावजूद इसके प्रबंधन द्वारा इन जर्जर आवासों की मरम्मत नहीं करायी जा रही है। जबकि वर्ष मे दो बार आफिसर्स क्लब और रेस्ट हाउस करगली मे मरम्मत के नाम पर लाखों -लाख रूपये खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सिविल विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कहा कि वे इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए सीवीओ को पत्र लिखेंगे। उन्होने बीएंडके प्रबंधन से मजदूर आवासों और सड़क मरम्मत की मांग की है।
165 total views, 1 views today