एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। गंगा महासभा बिहार-झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 21 जुलाई को रांची जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मिल ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पोद्दार के साथ गंगा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री नवीन तिवारी, शिव शंकर साबू, दीपेश निराला, विजय केडिया आदि शामिल थे।
उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि स्वर्णरेखा नदी एवं हरमू नदी को बचाया जाए। इन नदियों में कई गंदे नाले गिर रहे हैं। स्थानीय नगर निकाय को चाहिए कि वह एसटीपी प्लांट लगाए। बाढ़ क्षेत्र की सारी भूमि नदी की होती है। नदी की भूमि पर अतिक्रमण कर बहुत सारे निर्माण कार्य किए जा चुके हैं। जिससे नदी नाले के रूप में या विलुप्त होने के कगार पर आ गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि नदी की भूमि नदी की ही रहनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार उपायुक्त से मिलने से पूर्व गंगा सेवकों (नदी प्रेमियों) की एक बैठक रांची स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर (महेश्वरी भवन के सामने) प्रदेश अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें संस्था के राष्ट्रीय मंत्री नवीन तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
बैठक में तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना चाहिए जिससे कि नदियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा सके। अध्यक्ष पोद्दार ने कहा कि वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है। इन सब का कारण है नदियों के साथ अनावश्यक छेड़छाड़। अगर सभ्यता को बचाना है तो नदियों को बचाना होगा। बैठक में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता दीपेश निराला के द्वारा दिया गया। बैठक में धर्म चंद्र पोद्दार के अलावे राष्ट्रीय मंत्री नवीन तिवारी, शिव शंकर साबू, दीपेश निराला, विजय केडिया, ललित कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, भरत कुमार बगड़िया, नरेंद्र कुमार लाखोटिया, बिमल पोद्दार आदि उपस्थित थे।
144 total views, 1 views today